शैक्षणिक/संकाय गैर शैक्षणिक
पाठ्यक्रम विभाग
कंप्यूटर सेंटर राष्ट्रीय योजना सेवा छात्रावास पोस्ट कार्यालय & बैंक स्वास्थ्य केन्द्र गेस्ट हाउस स्टाफ क्वार्टर अधिक
 

केंद्रीय स्थानन प्रकोष्ठ

    गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के केन्द्रीय स्थानन प्रकोष्ठ के द्वारा अभियांत्रिकीय,प्रबंधन और फार्मेसी जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के छात्रों के साथ साथ विज्ञान मानविकी और वाणिज्य जैसे अन्य शाखाओं के स्थानन के लिए सदैव प्रयत्नशील है।

    केन्द्रीय स्थानन प्रकोष्ठ छात्रों के उपयुक्त स्थानन के लिए प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंम्पनियों गैर सरकारी संगठन, सरकारी संगठन और निजी क्षेत्र में सभी छात्रों को रोजगार के लिए प्लेसमेंट सहायता आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण और परामर्श उपलब्ध कराता है। प्रकोष्ठ केम्पस में आने वाली कंम्पनियों/प्रतिष्ठानों के स्थानन संबंधी कार्य में विश्वविद्यालय का बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध है।

   गुरू घासीदास विश्वविद्यालय का केन्द्रीय स्थानन प्रकोष्ठ के पास आवश्यकता या स्थानन संबंधी कार्य को पूर्ण करने हेतु अत्याधुनिक सुविधाएं विभिन्न कंम्पनियों को केम्पस में उपलब्ध कराने हेतु एवं छात्रों को प्रशिक्षण देने हेतु उपलब्ध है। उदारण के लिए 200 व्यक्तियों के बैठने के लिए वातानुकूलित सभागार कक्ष एवं साक्षात्कार संबंधी कार्यो को पूर्ण करने के लिए 100 व्यक्तियों की क्षमता सहित वातानुकूलित कक्ष उपलब्ध हैं। विश्वविद्यालय में सभी आईसीटी सुविधाओं से युक्त स्टेट आफ आर्ट एअरकूल प्रेक्षागृह (रजत जयंती सभागार) 800 व्यक्तियो के बैठने हेतु उपलब्ध है।

   केन्द्रीय स्थानन प्रकोष्ठ उद्योग और छात्रों के बीच एक अन्तर फलक के रूप में कार्य करते हुए छात्रों को उनके पेशा (आजीविका) के सर्वोतम उपलब्ध अवसर का चयन करने में मदद करता है। सभी कंम्पनियों के चयन प्रक्रिया की सुविधा उनके आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराया जाता है। गुरू घासीदास विश्वविद्यालय से अपनी शिक्षा पूर्ण करने वालो के लिए उपयुक्त स्थानन हेतु केन्द्रीय स्थानन प्रकोष्ठ विभिन्न निगमित क्षेत्र एवं प्रतिष्ठानों से सतत् सम्पर्क बनाए रहता है। छात्रों को सफल पेशेवर समक्ष बनाने के लिए सेमीनार और कार्यशालाएं आयोजित करने की योजना है। केन्द्रीय स्थानन प्रकोष्ठ नियुक्ति संबंधी गतिविधियों के आयोजन के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में नवीनतम तकनिको पर आधारित प्रशिक्षण छात्रों को उपलब्ध कराने हेतु प्रयत्नशील है।

केन्द्रीय स्थानन प्रकोष्ठ की प्रमुख गतिविधियां इस प्रकार से है :
 

1. प्रथम अर्धन्यास मे ही संचार कौशल विकास के लिए माॅड्यूलर कार्यक्रमो के माध्यम से प्रशिक्षण देना।

2. प्रथम अर्धन्यास के छात्रो के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रमों की व्यवस्था और परिसर चयन से पहले प्रशिक्षण स़त्र मे भाग लेने की आवश्यकता के बारे मे उन्हे परामर्श।

3. कंम्पनी विशेष प्रशिक्षण संक्षिप्त विवरण शरीर भाषा एवं साक्षात्कार से संबंधित तैयारी कराना।

 4. पूर्व अंतिम और अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए सतत् आधार पर नकली अभ्यास कराना जिसमें योग्यता, समूह चर्चा, तकनीकी  एवं सामान्य साक्षात्कार कौशल का संचालन कराना।

5. उद्योग एवं संस्था के बीच बातचीत कार्यक्रमों के माध्यम से शैक्षिक तथा कम्पनी उम्मीद की खाई को पाटने का निरन्तर  प्रयास।

 Details of Students placed in different company as on 15/10/2014



सम्पर्क सूत्र :-

श्री प्रेमनाथ कमलेश                                                                             मो.नं.  09479218765

    प्रशिक्षण एवं स्थानन अधिकारी                                     आफिस 07752-260451

    गुरू घासीदास विश्वविद्यालय                                                                                       ई-मेल-  tpo@ggu.ac.in

    
बिलासपुर (छ.ग.) - 495009.

Copyright © 2010 G G V, Bilaspur. All Rights Reserved | GGV Disclaimer

Best Viewed - 1024 X 768